केंद्र द्वारा 20 जून को “पश्चिम बंगाल दिवस” मनाने के प्रस्ताव को नवान्न में हुई बैठक में सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया। बैठक में शामिल अधिकांश ने पहला बैशाख को बंगाल दिवस मनाने का प्रस्ताव दिया है। बैठक से भाजपा अलग थलग रही। हांलाकि पहला बैशाख के प्रस्ताव पर सवाल उठाते हुए भाजपा नेता जीतेन्द्र तिवारी ने कहा कि बंगाल से बाहर रहने वाले बंगालियों के संबंध में भी सोचना चाहिए।