बीजपुर के कई संगठनों ने सार्वजनिक रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया। साहापुकुर मोड़ पर हुए उत्सव में विधायक सुबोध अधिकारी, चेयरमैन शुभंकर घोष, पार्षद बेबी बनीक, जनक सिंह, उत्पल दास गुप्ता ने भाग लिया। खोकन बनीक आयोजन के मुख्य भूमिका में रहे। उल्लेखनीय है कि हाजीनगर के 50 युवक युवतियों को पैरामिलिट्री फोर्स में नौकरी मिली है। आरोप है कि उनके उत्साह वर्धन के लिए सत्तारुढ़ पार्टी के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। आरोप को खारीज करते हुए विधायक सुबोध अधिकारी ने कहा कि जन प्रतिनिधि होने के नाते नौकरी प्रार्थियों का भरपूर सहयोग किए है।