श्यामनगर के फीडर रोड स्थित श्री अन्नपूर्णा काटन मिल एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड 14 अगस्त से बंद है। बंगाल के सबसे बड़े उत्सव दुर्गा पूजा से पहले मिल के बंद होने से मजदूर मुश्किल में है। मिल को खोलने की मांग पर अन्नपूर्णा काटन मिल बचाओ कमेटी ने गेट सभा किया। सभा में पहुंचे सांसद अर्जुन सिंह ने मिल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए बोले कि उनके क्षेत्र में अगर कोई मिल बंद होती है तो प्रतिरोध करेंगे। चाहें उसका परिणाम जो भी हो।