टीटागढ़ थाना अंतर्गत बैरकपपुर के चिड़ियां मोड़ अंचल में पेशेवर अपराधी जुम्मन ने रड से पीट पीटकर अपने जिगरी दोस्त को मार डाला। मृत युवक संजीव दास उर्फ बिल्लू  बैरकपुर नगर पालिका के 21 नंबर वार्ड का वाशिंदा था। जुम्मन 10 साल सजा काटने के बाद हाल ही में जेल से छूटा था। स्थानीय पार्षद तपन कुमार दे ने बताया कि अभियुक्त को उसके घर वालों ने पुलिस के सुपूर्द कर दिया है। फिर पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश की।