राज्य विधानसभा के विरोधी दल के नेता शुवेंदु अधिकारी नैहाटी के मीराबगान मैदान में जनसभा किए। जहां जादवपुर विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु को मिली धमकी के प्रसंग में बोले कि इसकी जिम्मेवार पुलिस है।