शिक्षा देने वाले शिक्षक का दर्जा पिता के समान होता है। लेकिन इस रिस्ता को हवस के हैवान ने शर्मशार कर दिया है।  किशोरी को पढ़ाने वाले गृहशिक्षक ने बुरी नियत से छेड़छाड़ किया। बेटी के मुंह से पौढ़ शिक्षक की करतूत सुन मां ने बागदा थाना में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने शिक्षक यूनूस मंडल को गिरफ्तार कर बनगांव कोर्ट में पेश की।