जन सेवा को समर्पित गैर राजनीतिक संगठन कांचरापाड़ा लायंस क्लब ग्रेटर अपने स्थापना के दसवें साल में है। मूलतः समाजसेवी एवं व्यवसाई गोपाल प्रसाद जैसवाल के निजी प्रयास से कांचरापाड़ा लायंस क्लब ग्रेटर की स्थापना हुई थी। इसके वर्ष 2023-24 में नई कमेटी का गठन हुआ है। सैठ जी वैक्वेट हुई डिस्ट्रिक्ट  322बी2 के इंस्टलेशन सेरेमनी में पदाधिकारियों ने सेवा शपथ लिया। इस मौका पर संगठन के नितिन अग्रवाल, अजीत कुमार शर्मा, कांकीनाड़ा के प्रेसिडेंट कुनाल साव, सुनील मजूमदार, अभिजीत घोष जैसे प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कनक दुगड़ ने बताया कि हम अपने सभी सदस्यों को सेवा करने का मौका देते हैं।