हरे-मेरुन ब्रिगेड ने अपने पुराने प्रतिद्वंदी से लिया मीठा बदला। 1-0 गोल से ईस्ट बंगाल को पराजित कर मोहन बागान ने जीता डूरंड कप। 23 साल बाद डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेट का खिताब जीतने पर मोहन बागान समर्थक उल्लास से फट पड़े। गैलरी से लेकर सड़कों तक समर्थकों ने उल्लास प्रकट करते हुए मोहन बागान के समर्थन में नारा लगाए। वहीं पराजय से मायूस हुए ईस्ट बंगाल टीम के समर्थक अपने घरों का रुख किए।