चलती ट्रेन में खिड़की के रड के सहारे भाग रहे चोर को यात्रियों ने पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया। कुछ यात्री अपनी मोबाइल से चोर की वीडियो बनाए। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। हांलाकि वीडियो की सच्चाई की जांच न्यूज़ हिन्दुस्तान टू डे डॉट कॉम ने नहीं किया है। घटना कटिहार से समस्तीपुर गामी मेमू स्पेशल की है। यात्रियों के पूछताछ के दौरान वह अपना परिचय सीतामढ़ी निवासी राजू कुमार बताया है।