चंद्रयान भेजने वाले भारत में भूत प्रेतों के उपद्रव से कई लाख रुपया के लागत से बनी जिम एंड ब्यूटी सैलून बंद करना पड़ा। घटना उत्तर 24 परगना जिला के हालीशहर बाघमोड़ बाजार अंचल की है। जिम एंड ब्यूटी सैलून में चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे है। विगत तीन चार माह की रिकार्ड गतिविधियों में लोगों के बेहोश होने की घटनाएं रिकार्ड हुई है। कुर्सी पर बैठे-बैठे कोई ग्राहक अथवा जिम का कर्मचारी बेहोश हो जा रहा है। उस दौरान उसकी हरकतें अजीब है। बुधवार को दो युवक एवं दो युवतियां बेहोश हो गई। फिर प्रेत बाधा दूर करने के लिए एक पीर बाबा को बुलाया गया। जो कई प्रकार की तांत्रिक क्रियाएं किए। फिर बताए कि वहां जिन्न का प्रभाव है।