आपसी रंजिश में दोस्त ने स्कू ड्राइवर से दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। मृत युवक का नाम मुहम्मद अब्दुल उर्फ बुल्ला है। हत्या करने वाले युवक का नाम चोरुआ मुन्ना है। दिन के वक्त बुल्ला घर के बाहर टोटो में सो रहा था। तभी चोरुआ मुन्ना उसके गले पर स्कू ड्राइवर से ताबड़तोड़ कई वार किया। जख्म से खून का फव्वारा छूट निकला। जख्मी को मुहल्ला के लोग बीएन बोस अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत बताया। टीटागढ़ थाना अंतर्गत 19 नंबर वार्ड उड़ानपाड़ा में दिन दहाड़े हुई हत्या से हलचल मच गया। बता दे कि 24 घंटा बितते न बितते टीटागढ़ में हत्या की यह दूसरी वारताद हुई। इससे पहले बासबगान इलाका के निवासी जीजा वाजेद अली को उसके साला अमजद अली ने चापड़ से मौत के घाट उतार दिया था।