कई दिनों से अपने पार्टी के विधायक का तीर झेल रहे हैं, सांसद अर्जुन सिंह। भाटपाड़ा के प्रतिवाद मंच से रविवार शाम सांसद ने विधायक के सभी आरोपों का जवाब दिए। दरअसल जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम और सांसद के बीच 36  का आंकड़ा है। प्रतिवाद सभा से पहले भाटपाड़ा में तृणमूल कांग्रेस का विशाल जुलूस निकला। बाइक सवारों का जत्था भी जुलूस में था। सांसद बोले, नैहाटी के दवा की दुकान से वैक्सीन लगने पर बॉयलर मुर्गा भी कुकड़ू कु बोलने लगता हैं। विधायक ने वह वैक्सीन ली है। साथ ही दावा किए कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बैरकपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस तीन लाख से भी अधिक वोटों से जीतेगी।