जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम एवं सांसद अर्जुन सिंह के बीच हमेशा 36 का आंकड़ा रहा। हाल के दिनों में विधायक के आरोपों से बिफरे सांसद अर्जुन सिंह सोमनाथ श्याम की हैसियत कीड़ों जैसी तुच्छ प्राणियों जैसा बताए। शुक्रवार दिल्ली से लौटे सांसद मजदूर भवन में संवाददाताओं के मुख़ातिब हुए। बोले, अगर पप्पू के कहने पर इमरान ने विक्की की हत्या किया तो विक्की ही क्यों ? सोमनाथ श्याम क्यों नहीं ? राजनीतिक गिमिक से तृणमूल को कमजोर करने की साजिश चल रही है।