प्रदेश विधानसभा के विरोधी दल के नेता शुवेंदु अधिकारी के बेलगाम बयानबाजी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस गांधीगीरी पर उतरी। पार्टी का कहना है कि अस्वस्थता के वजह से वो कटु टिप्पणी कर रहे हैं, ऐसा मांसिक बीमारी में होता है। अतः उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना से नदिया जिला रानाघाट तृणमूल युव जिला संगठन ने शुवेंदु के घर गेट वेल सून लिखा कार्ड एवं एक हजार गुलाब का फूल पहुंचाया। कल्याणी से कांथी रवाना होने से पहले युव जिला सांगठनिक के अध्यक्ष कौशिक घोष ने बताया कि विरोधी दल के नेता जिस प्रकार से तृणमूल विशेषकर अभिषेक बनर्जी पर जुबानी आक्रमण कर रहे हैं, उससे लगता है कि उनको मतिभ्रम हुआ है।