यादवपुर रैगिंग कांड हुई छात्र की मौत, और उस कांड के प्रतिवाद में धरना दे रहे, प्रदेश युव मोर्चा शाखा का मंच तोड़ने पर, बैरकपुर जिला युव मोर्चा ने विरोध जताया। कांचरापाड़ा के थाना मोड़ पर उन्होंने टुकड़े टुकड़े गैंग का पुतला फूंका। एसएफआई हाय हाय का नारा लगाए। फिर बीजपुर थाना को ज्ञापन सौंपे। जुलूस में रविशंकर सिंह, बीट्टू जैसवाल, विनोद शर्मा जैसे भाजपा के लड़ाकू नेता थें। भारतीय जनता युव मोर्चा, बैरकपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष, विमलेश तिवारी ने आरोप लगाया कि कांचरापाड़ा कालेज से, पासआउट हो चुके छात्र, भर्ती होने वाले नए छात्रों से वसुली करते है। जिसके खिलाफ युव मोर्चा आंदोलन छेड़ेगी।