भाटपाड़ा पौरसभा के 17 नंबर वार्ड तिनसुकिया माठ की झाड़ियां में स्टील के चमचमाती डब्बों में बनाई कई सात बम बरामद हुई। मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद मनोज पांडे ने आरोप लगाया कि 2024 के लोकसभा चुनाव को केंद्रकर अशांति फैलाने के लिए बीजेपी वालों ने बम रखा था।