भाटपाड़ा 15 नंबर वार्ड अंतर्गत सुन्दिया गवर्नमेंट क्वार्टर अंचल में असामाजिक तत्वों के उत्पात सहित कई समस्याएं है। जिसके समाधान के लिए बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह मैदान में उतरे। जन संयोग सभा कर जनता के साथ पौरसभा को भी इस मसले पर जागरुक होने की सलाह दिए। दरअसल सांसद का यह प्रयास 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान है। गोलघर के दुर्गा मंदिर और आमतला की काली मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम निजी प्रयास से करने का आश्वासन भी सांसद ने दिया है।