रेल दुर्घटनाओं से बचाव के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए नाटक “परिणाम” को रेल कर्मचारियों ने मुख्य कारखाना प्रबंधक सुभाष चंद्रा के सामने प्रस्तुत किया। अधिकांश दुर्घटनाओं की वजह छोटी सी लापरवाही है। जिसमें लोगों की जान जाती है। नाटक का संदेश है कि यात्रा के दौरान यात्री कोई भी ऐसी गलती नहीं करें। जिसका खामियाजा जान देकर चुकानी पड़े। नाटक में अपनी गलती से दुर्घटना का शिकार हो यमलोक पहुंचे यात्रियों को यमराज एवं चित्रगुप्त के सवालों का सामना करना पड़ता है। तब उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है। नाटक की सराहना करते हुए मुख्य कारखाना प्रबंधक सुभाष चंद्रा कहा कि इससे एक अच्छा संदेश समाज में जाएगा।