बुधवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेता प्रियांगु पांडे ने विगत एक साल में बैरकपुर में हुई अपराधिक घटनाओं का लेखा-जोखा पेश किए। अपराधिक घटनाओं को लेकर वह एक वीडियो बनाए है। जिसे बैरकपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गली मोहल्ला एवं आमजनों तक पहुंचाना चाहते है। उनका आरोप है कि चार जून को पार्थ भौमिक को सांसद निर्वाचीत हुए एक साल हुआ। बैरकपुर से गुंडाराज खत्म करना उनका चुनावी वादा था। वादा के विपरीत अपराधिक घटनाएं बद्दस्तूर जारी है।