बैरकपुर के सुकांत सदन में बैरकपुर प्रेस क्लब की वार्षिक अनुष्ठान संपन्न हुई। जहां मंच पर सितारों का मेला लगा। सांसद, विधायक, नगर पालिका चेयरमैंन जैसे राजनीतिक व्यक्तित्व, पुलिस उच्चाधिकारी पत्रकारों का हौसला बढ़ाने उपस्थित हुए। विशिष्ट जनों का सम्मान, मूक बधिर टीवी नृत्यांगना को सम्मान,  बैरकपुर प्रेस क्लब के सदस्यों को मेडिकल इंश्योरेंस की घोषणा अनुष्ठान का सराहनीय अंग रहा।

अंत में संगीत कलाकारों की पेशकश ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सिनेमा, टीवी और सोशल मिडिया के कलाकारों ने बारी बारी से अपना जलवा बिखेरा।