दो हजार श्रद्धालुओं ने एक साथ बैठ कर श्रीहनुमान चालीसा का पाठ किया। हाजीनगर के हुकुमचंद जूट मिल छाई मैदान हनुमान मंदिर के सामने यह सामूहिक पाठ हुई। उनमें महिला भक्त भी शामिल रही। सभी को श्रीहनुमान चालीसा की पुस्तक और प्रसाद के रुप में लड्डू बांटा गया। विश्व हिन्दू परिषद की हालीशहर प्रखंड गत 15 सालों से पाठ का आयोजन करते आ रही है। पाठ कराने वाले पंडीत कमलेश तिवारी ने बताया कि हनुमानजी संकट मोचन है। वे सभी कष्टों का निवारण करते है। वहीं प्रखंड उपाध्यक्ष विजय कुमार साव ने धर्म पर राजनीति करने वालों के लिए कहा कि “जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी”।