खड़दह थानांतर्गत पानीहाटी नई बस्ती के मौलाना सलीम रोड निवासी आग्नेयास्त्र कारोबारी नईम अंसारी उर्फ नैपाली के घर पुलिस का छापा पड़ा। खड़दह एवं कमरहाटी थाना की पुलिस ने सोमवार की शाम संयुक्त रूप से छापा मारी की। अस्त्र कारोबारी के घर चार देशी कट्टा और गोली बरामद हुई है। मंगलवार की सुबह पुलिस ने नईम को गिरफ्तार कर बैरकपुर कोर्ट में पेश किया।
बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि कारोबार चेन को तोड़ने का स्पष्ट निर्देश है। जिसमें बीती शाम पुलिस को सफलता मिली है।