राशन घोटाला की जांच कर रही ईडी ने प्रदेश के वन मंत्री व भूतपूर्व खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक उर्फ बालू दा को गिरफ्तार किया है।  केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई को सही बताते हुए केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री एवं मतुआ महासंघ के प्रधान शांतनु ठाकुर ने आरोप लगाया कि ज्योतिप्रिय मल्लिक भ्रष्टाचार के कई मामलों मे लिप्त है। उनके कई सहयोगी है। जांच एजेंसी उन सभी के दरवाजे पर जाएगी।