मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी के मंगलकामना हेतु सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक ने बड़ी मां की पूजा किए। बता दे कि कल अभिषेक बनर्जी का जन्मदिन भी था। नैहाटी के पौर प्रधान अशोक चटर्जी, सीआईसी सनद दे और टीएमसीपी प्रदेश अध्यक्ष त्रिनांकुर भट्टाचार्य को साथ लेकर यज्ञ भी किए। वह बोले कि पूजा के अवसर पर किसी भी राजनीतिक सवाल का उत्तर नहीं देंगे।