बुधवार शाम कांचरापाड़ा में आयोजित लिट्टी चोखा कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तथा सांसद दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि आपस में लड़ो भिड़ों लूटो और खाओं, यहीं है तृणमूल कांग्रेस की संस्कृति। कांचरापाड़ा के सीटी बाजार अंचल में भारतीय जनता पार्टी की मजदूर संगठन बीएमएस लिट्टी चोखा कार्यक्रम का आयोजन की थी।

वह दावा किए कि भाजपा के नेतृत्वाधीन केंद्र सरकार के कार्यकाल में भारत शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है।