भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ माकपा नेता दिलीप भट्टाचार्य को देखने सांसद अर्जुन सिंह अस्पताल पहुंचे। सांसद ने माकपा नेता का कुशलक्षेम पूछा। फिर किसी प्रकार की जरूरत पड़ने पर सहायता का आश्वासन दिए। भाटपाड़ा नगर पालिका के 10 नंबर वार्ड सुकांतपल्ली निवासी दिलीप भट्टाचार्य विगत कुछ माह से बीमार चल रहे है। सांसद ने कहा कि दिलीप भट्टाचार्य का बेटा दीपंकर भट्टाचार्य उनके संपर्क में है। उसने फोन से पिता के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है।

दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि सांसद के सौजन्यता बोध से प्रभावित होकर तीन चार साल पहले अर्जुन सिंह की ओर उसका झुकाव हुआ।