श्रमिक असंतोष के चलते शुक्रवार दोपहर से श्यामनगर की श्री गौरीशंकर जूट मिल बंद हो गई। फलस्वरुप यहां काम करने वाले तीन हजार मजदूर बेरोजगार हो गए। मुख्यतः नई त्रिपक्षीय समझौते के अनुसार बढ़ी हुई वेतन दर लागू करने और पीएफ की प्रक्रिया ऑनलाइन करने की मजदूरों की मांग है। मिल श्रमिक रविन विश्वास ने कहा, हमारी बस इतनी मांग है कि त्रिपक्षीय समझौते में तय हुई वेतन दर से वेतन दिया जाए। मिल श्रमिक शहाबुद्दीन अंसारी का आरोप है कि बढ़ी वेतन को काटने के लिए प्रबंधन नया नया तरीका ईजाद की है।
स्थानीय पार्षद पंकज दास ने बताया कि राज्य सरकार के श्रम विभाग, ट्रेड यूनियन और मिल मालिक के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ है। जिसमें सभी स्तर के मजदूरों का वेतन स्लैब बढ़ाने पर समझौता हुआ है।