10 मार्च को बिग्रेड मैदान में होने वाली तृणमूल की जन गर्जन सभा के समर्थन में श्यामनगर में जुलूस निकला। बड़ी संख्या में महिला और युवा कार्यकर्ताओं ने उसमें भाग लिया। जुलूस का नेतृत्व जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम और बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकारी ने किया। सोमनाथ श्याम ने कहा कि केंद्र के खिलाफ इस प्रकार का जुलूस लोकसभा चुनाव तक निकलते रहेगा।

वहीं विधायक सुबोध अधिकारी ने बताया कि राज्य को प्राप्त होने वाली अधिकारों से बंचित किए जाने के प्रतिवाद में बिग्रेड मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल के सेनापति अभिषेक बैनर्जी के निर्देश पर जन गर्जन सभा होगी।