2024 के लोकसभा चुनाव में बैरकपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस ने सांसद अर्जुन सिंह को टिकट नहीं दिया है। इस सीट से उम्मीदवार के रुप में राज्य से सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक के नाम की घोषणा हुई है। टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि मेरे साथ धोखा अर्थात ब्रीच आफ ट्रस्ट हुआ है। जो मुझे पार्टी में लाए थें। वे टिकट देने का वादा किए थें। अंतिम समय में नाम की घोषणा नहीं हुई। तृणमूल में आने के बाद से मैं डेढ़ साल तक केवल सांसद रहा। पार्टी मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं दी थी। टिकट नहीं मिलने का कोई दुख नहीं है। मुझे बैरकपुर के बदले दूसरी जगहों से खड़ा होने के लिए कहा गया था। बैरकपुर की जनता के लिए काम किया हूं। बैरकपुर छोड़कर दूसरी जगह क्यों जाउंगा?  अगला कदम क्या होगा?  उस विषय पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया हूं। अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर निर्णय लूंगा।