सांसद अर्जुन सिंह मंगलवार को भाजपा में जाने का स्पष्ट संकेत दिए। बताए कि डेथ वारंट पर हस्ताक्षर की जानकारी के बावजूद तृणमूल में बना रहा ताकि कार्यकर्ता गलत न समझे। बैरकपुर सीट से अर्जुन सिंह बनाम पार्थ की लड़ाई को जायज बताए।