गौरीपुर के हनुमान मंदिर में पूजा कर बैरकपुर में शांति बनाए रखने की तृणमूल उम्मीदवार ने किया प्रार्थना।
बैरकपुर के तृणमूल उम्मीदवार तथा राज्य के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक शुक्रवार गौरीपुर के हनुमान मंदिर में पूजा किए। साथ मंदिर के पुनर्विकास का शिलान्यास भी किए। उनके साथ बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकार एवं नैहाटी नगर पालिका के सीआईसी राजेन्द्र गुप्ता भी थें। पूजा के बाद पार्थ भौमिक ने बताया कि बैरकपुर में 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद जिस प्रकार से अशांति फैली थी। वैसी अशांति दोबारा ना हो। यहां शांति विराजमान है। उसकी प्रार्थना हनुमान जी से किए है। सांसद होने के बावजूद अर्जुन सिंह गौरीपुर जूट मिल खुलवाने में असफल रहे। अगर उन्हें मतदाताओं का आशिर्वाद मिला तो मिल को खुलवाने का प्रयास करेंगे।
बता दे कि गौरीपुर जूट मिल विगत 25 साल से बंद है। यहां काम करने वाले कई मजदूरों को उनका पीएफ ग्रेच्युटी नहीं मिला। जब भी चुनाव आता है, गौरीपुर जूट मिल का मुद्दा जोरशोर से उठता है।