बैरकपुर सीट के प्रत्याशी अर्जुन सिंह भाजपा की टिकट मिलने के बाद नैहाटी के बडो मां की पूजा करने पहुंचे। मंदिर से पूजा कर निकले भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि असुर शक्ति के नाश के लिए मां से प्रार्थना किया हूं। अगर मां का आशीर्वाद मिला तो असुर शक्ति का नाश होगा। अपने प्रतिद्वंदी तृणमूल प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरा परिवार 140  साल से बैरकपुर की राजनीति में है। मैं कभी भी बैरकपुर की जनता का साथ छोड़कर नहीं जाऊंगा।