वशीरहाट लोकसभा सीट के तृणमूल प्रार्थी हाजी नुरुल इस्लाम ने हाड़वा में बांग्ला अधिकार यात्रा निकाल कर चुनाव प्रचार किए। गोराचांद मजार पर प्रार्थना करने के बाद लोगों से मिले, फिर जुलूस निकाले। जिसमें उनके साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। मजार से शुरू हुई जुलूस हाड़वा पीजी कॉलेज तक गई। सड़क के किनारे खड़ा रहकर हजारों लोगों ने तृणमूल प्रार्थी के प्रति समर्थन जताया। हाजी नुरुल इस्लाम ने कहा कि मैं जातपात नहीं मानता हूं। केवल इंसानियत जानता हूं। जनता अगर दुआ, आशीर्वाद देकर विजयी बनाती है तो उनका लक्ष्य केवल जनता की सेवा रहेगा।