सांसद पार्थ भौमिक की कटाक्ष, बोले गृह मंत्री अमित शाह जितनी बार बंगाल का दौरा करेंगे, तृणमूल के सीटों की संख्या उतनी ही बढ़ेगी।
बंगाल के दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 के विधानसभा चुनाव में बंगाल में भाजपा की सरकार गठन का दावा किए है। जिस पर कटाक्ष करते हुए सांसद पार्थ भौमिक ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जितनी बार बंगाल का दौरा करेंगे। 2026 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल के सीटों की संख्या उतनी ही बढ़ेगी। मंगलवार को बैरकपुर के सांसद ने नैहाटी के छें नंबर विजयनगर की बाबा लोकनाथ की मंदिर में पूजा अर्चना किए।