बनगांव ब्लौक अंतर्गत कालूपुर ग्राम पंचायत इलाके के कच्चे मकान में गुरुवार आग लग गई। खबर पाकर दमकल की एक इंजन मौके पर गई। करीब एक घंटा के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। हांलाकि उस घर का सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
गरीब परिवार के दुलाली हालादर लोगों के घरों में काम करती है। आग लगने के समय वह एवं दैनिक मजदूर उसका पति दोनों ही काम पर गए हुए थें। घर में आग भड़कता देख बच्ची अपने बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए भाई को संग लेकर बाहर भागी। फलस्वरुप घर के खाक होने पर भी दोनों की जान बच गई।