गाड़ी की डीक्की में छुपाकर ले जाया जा रहा अबैध पटाखा सहीत लेकटाउन थाना की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम सुमीत बहल एवं बिप्लव कर्मकार है। बिप्लव उस गाड़ी का ड्राइवर है। सुत्रों के मुताबिक चेकिंग के दौरान डब्लू बी 26 एस 9247 नंबर की गाड़ी को लेकटाउन थाना की पुलिस ने रोका। उसके डीक्की की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखा बरामद हुआ। उन पटाखों को ले जाने के लिए किसी भी प्रकार का बैध कागजात वे नही दिखा पाये। जिस पर दोनों को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने पटाखों सहित उस गाड़ी को जप्त कर लिया है। उन दोनों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 285/ 286/ 188 फायर सर्विस के आर डब्लू 24 नंबर सेक्शन के तहत मामला दर्ज किया है।