नोआपाड़ा थाना के इच्छापुर मायपल्ली में 3 अगस्त को सरेआम राबीन दास उर्फ डॉन को गोली मारी गई। उस कांड में तीन और अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े। गोली चलाने वाले कौशिक राना उर्फ जय राना, आकाश ठाकुर और लव कर्मकार को पुलिस पहले ही पश्चिम मेदनीपुर से गिरफ्तार कर चुकी है। इस तरह से गोलीकांड में पकड़े गए अभियुक्तों की संख्या छह हुई। डीसीपी नर्थ श्रीहरि पांडे ने बताया कि वर्ष 2020 में दो गुटों के बीच बर्चस्व की लड़ाई हुई थी। संभावना है कि उस पुरानी रंजिश में डॉन पर गोली दागी गई है।