श्यामनगर के एक्साइड बैट्री फैक्टी के भीतर परमानेंट मजदूर मोर्चा की यूनियन ऑफिस खाली करवाने जगदल थाना की पुलिस गई। फैक्टी के भीतर पुलिस को देख यूनियन के समर्थक आक्रोशित हो उठे। ऑफिस  के दरवाजा में ताला बंद था। पुलिस के सामने ही फैक्ट्री अधिकारियों के संग समर्थकों की गरमागरम बहस हुई। आखिरकार यूनियन ऑफिस खाली करने के लिए 48 घंटा का मोहलत देकर पुलिस लौट गई। यूनियन का दावा है कि वे महीना में 26 दिन काम और 20 प्रतिशत बोनस देने की मांग कर रहे हैं। दबाव में आई प्रबंधन ने पल्टा कार्रवाई में पुलिस बुलाई थी।