हालीशहर पौरसभा के प्रयास से 24 घंटा व्यापी एंबुलेंस परिसेवा की व्यवस्था हुई है। जिसका उद्घाटन बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी ने किया। उद्घाटन के बाद पौरप्रधान को बगल में बैठाकर थोड़ी दूर तक एंबुलेंस भी चलाए। इस अवसर पर उनके संग तृणमूल छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष त्रिनांकुर भट्टाचार्य, सीआईसी हेल्थ जिआउल हक, एमडी सरवर अली, बरिष्ठ तृणमूल नेता गनी खां और पौरसभा के अन्य पार्षद उपस्थित रहे। विधायक ने कहा कि एंबुलेंस परिसेवा का लाभ पूरे बीजपुरवासी उठा सकेंगे। साथ ही वह पौर प्रधान शुभंकर घोष के कार्यों की प्रशंसा किए।