राज्य विधानसभा के विरोधी दल के नेता शुवेंदु अधिकारी के खिलाफ सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक ने नैहाटी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। तथा खुद पर लगाए गए इल्ज़ाम के विरुद्ध कानूनी नोटिस भेजे हैं। दरअसल बीते शनिवार को गौरीपुर के मीराबगान मैदान में भाजपा की जनसभा हुई।  सभा मंच से शुवेंदु अधिकारी ने मंत्री पार्थ भौमिक पर वसूली का आरोप लगाए। भाजपा के सभा के छें दिन बाद उसी मैदान में तृणमूल कांग्रेस ने जवाबी सभा की।

सभा को वनमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, चंद्रिमा भट्टाचार्य, विधायक सोमनाथ श्याम, सुबोध अधिकारी समेत तृणमूल के कई नेताओं ने संबोधित किया। शुवेंदु पर निशाना साधते हुए सांसद अर्जुन सिंह ने चुनौती दिया कि तृणमूल के खिलाफ कुछ भी करने की जुर्रत शुवेंदु में नहीं है।