कर्मचारी चयन आयोग की जेनरल ड्यूटी परिक्षा 2023 में भाटपाड़ा के 200 प्रतियोगी उत्तीर्ण हुए है। उनमें ज्यादातर जूट मिल परिवार के सदस्य हैं। कांकीनाड़ा ज्योति फाउंडेशन उत्तरिणों को “जय जवान प्रतिभा सम्मान” से पुरस्कृत करने की योजना बनाई है। फाउंडेशन के संस्थापक सचिव प्रियांगु पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता मूलक परिक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक युवतियों के लिए फाउंडेशन लाइब्रेरी खोलेगी। जहां बैठकर अध्ययन की व्यवस्था रहेगी।