1)अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का गर्मजोशी से हुआ स्वागत। जी 20 सम्मेलन में भाग लेने भारत पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वगत हुआ। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी बीके सिंह किए। साथ ही कलाकारों ने मनमोहक दक्षिण भारतीय नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया। बाइडेन हाथ हीलाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन कर रवाना हुए।