भाटपाड़ा थाना अंतर्गत कांकीनाड़ा एक नंबर गली में व्यक्ति के संदिग्ध मौत को लेकर सनसनी फैल गई। उस गली का निवासी जामील अख़्तर अपनी झोपड़ी में मृत मिला। उसका हाथ पैर रस्सी से बंधा था और गले में फांसी का फंदा था। फंदा से उतारकर भाटपाड़ा स्टेट जेनरल अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत बताया। जीजा साजिद अली ने बताया कि शाला का किसी से दुश्मनी नहीं था। सवाल है कि हाथ पैर बंधी अवस्था में कोई फांसी कैसे लगा सकता है?