कुलपति नियुक्ति को लेकर राज्य व राजभवन के बीच चल रहे विवाद के बीच राज्यपाल सीवी आनंद ने गोपनीय पत्र नवान्न और दिल्ली को भेजा है। इस संबंध में राज्यपाल से पूछे जाने पर बोले कि विदेश सफर पर रवाना हो रही मुख्यमंत्री का उद्वेग नहीं बढ़ाना चाहता हूं। बता दे कि मंगलवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 11 दिवसीय दुबई व स्पेन दौरे पर जा रही है। नियुक्ति के प्रसंग में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु की टिप्पणी के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि जरुरत पड़ने पर मुख्यमंत्री से बात करुंगा। अपने जूनियर अपॉइंटी से बात करने की जरुरत नहीं है।