राज्य सरकार के परिवहन विभाग के निर्देश के अनुसार प्रदेश के राजपथों पर टोटो चलाना प्रतिबंधित है। टोटो के चलते चौपहिए वाहनों की गति धीमी पड़ती है। नतीजा ट्रैफिक की गति मंथर और जाम की समस्या है। इसे दूर करने के लिए बैरकपुर के घोषपाड़ा सड़क पर पुलिस ने टोटो प्रतिबंधित कर दिया है। घोषपाड़ा सड़क के लालकूठी से लेकर चिड़िया मोड़ तक टोटो चलाने पर प्रतिबंध लगा है। इस वजह से हजारों टोटो चालक समस्या में है। उनका रोजगार बंद है। वह सभी आक्रोशित और आंदोलनमुखीं है। दूसरी ओर पुलिस भी फैसले पर तटस्थ है। इस वजह से पैदा गतिरोध को दूर करने के लिए बैरकपुर दमदम जिला आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष विधायक सोमनाथ श्याम ने बैरकपुर कमिश्नरेट के उपायुक्त ट्रैफिक के संग बैठक किए। उनके संग बैरकपुर नगर पालिका के दो पार्षद जीतब्रत पालित और राजा पासवान भी बैठक में थें।
शुक्रवार विधायक सोमनाथ श्याम के संग बड़ी संख्या में टोटो चालक भी डीसी ट्रैफिक कार्यालय के सामने पहुंचे। सभी उत्तेजित थें और टोटो चलाने देने की मांग पर नारेबाजी कर रहे थें। डीसी ट्रैफिक कार्यालय के सामने पहले से ही एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी। सोमनाथ श्याम के साथ गए प्रतिनिधि मंडल के अलावा किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। बातचीत कर निकले विधायक ने चालकों को निर्देश दिए कि अगले दो दिनों तक किसी भी प्रकार का आंदोलन नहीं करना है। वह जटिलता दूर करने की कोशिश में है। विधायक ने बताया कि बैरकपुर में पांच हजार टोटो चालक है। टोटो के बंद होने से उनके सामने भरण पोषण की समस्या है। इस बात से पुलिस उपायुक्त को अवगत कराए। उपायुक्त भी किसी की जीवन जीविका को प्रभावित करने के पक्ष में नहीं है। परिवहन विभाग ने जिलाशासक, महकमा शासक को ट्रैफिक समस्या वाली रुटों पर टोटो के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कार्रवाई को लागू करने में नगर पालिका चेयरमैनों को भी शामिल होने का निर्देश है। विधायक ने चालकों को बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस को टोटो चलने देने के लिए जो प्रस्ताव दिया है। पुलिस उसे लिखित रुप में चाहती है। वह दो दिन का मोहलत लिए है। उस बीच मसौदा तैयार कर जमा करेंगे। फिलहाल समस्या बैरकपुर की है। अतः बैरकपुर नगर पालिका के चेयरमैन उत्तम दास से विचार विमर्श कर मसौदा तैयार करेंगे।