नैहाटी थाना क्षेत्र के गरीफा कुम्हारपाड़ा का निवासी 17 साल के कौशिक दे और इसी थाना के ईसाक सर्दार रोड निवासी विक्की चौधरी में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। फिर एक दूसरे से मिलने जुलने  लगे। दोनों एक साथ तारापीठ और दीघा घूमने भी गए थें। किसी बात को लेकर उनमें अनबन हुई। कौशिक ने वीडीयो काल पर विक्की से झगड़ा कर घर में फांसी लगा लिया। आरोप है कि विक्की अपने दोस्त को ब्लैकमेल कर रहा था। जबकि विक्की सारे आरोप को खारीज कर दिया है।

मृत युवक की मां सुजाता दे का आरोप है कि विक्की उनके बेटा से 70 हजार रुपया लिया था। बेटा अपने दोस्त के विरोध में कोई भी बात नहीं सुनना चाहता था। पुलिस में विक्की के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। कौशिक कल्याणी महा विद्यालय के प्रथम वर्ष का छात्र था। जबकि विक्की छोटा मोटा काम करता था।