राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन अंतर्गत हालीशहर पौरसभा के तीन नंबर वार्ड में निर्मित स्वास्थ केंद्र का उद्घाटन बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी के हाथों संपंन हुई। इस अवसर पर पौर प्रधान शुभंकर घोष, उप पौर प्रधान हिमानीष भट्टाचार्य, तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष त्रिनांकुर भट्टाचार्य, हालीशहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तथा पार्षद प्रवीर सरकार, सीआईसी जिआउल हक, पार्षद मृत्युंजय दास, प्रनव लोह, दीपंकर चक्रवर्ती समेत कई पार्षद उपस्थित रहें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतरिक्त सचिव के एक टिप्पणी के जवाब में विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री बंगाल के विकास को स्वीकार करे अथवा नहीं। वह बड़ी बात नहीं है। अंतिम फैसला जनता करती है।

बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतरिक्त सचिव एलएस चांगसन ने कहा है कि बंगाल की नगर पालिकाएं जिस तरह से सीधे तौर पर काम कर रही है। वह माडल है। देश के अन्य राज्यों को भी उसका अनुसार करना चाहिए।