पेंशन नहीं मिलने से क्षुब्ध भाटपाड़ा पौरसभा के रिटायर्ड कर्मचारियों ने मंगलवार को पौरसभा में हंगामा मचाया। उसके अगले ही दिन अर्थात बुधवार को आशा कर्मियों ने पेमेंट रुका रहने के प्रतिवाद में हंगामा खड़ा की। हांलाकि मुस्तैद पुलिस व रैफ के जवान उन्हें भीतर प्रवेश नहीं करने दिए। भाटपाड़ा पौरसभा के अधीन 500 आशा कर्मी काम करती है। उनका आरोप है कि तीन माह से उनका पेमेंट रुका है। दूसरी ओर पौर प्रधान देवज्योति घोष ने बताया कि कुछ गलतफहमी पैदा हुई थी।  इसदिन आशा कर्मियों का वेतन उनके अकाउंट में भेज दिया गया है।