एडब्ल्यूईआईएल अर्थात एडवांस वेपन एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड का द्वितीय स्थापना दिवस रायफल फैक्ट्री इच्छापुर ने मनाया। इस मौके पर फैक्ट्री से मशाल जुलूस निकाला गया। रायफल फैक्ट्री के महाप्रबंधक ने मशाल जलाकर जुलूस को रवाना किए। इस मौका पर वह बताए कि आने वाले दिनों में देश को उच्च गुणवत्ता वाले हथियार उपलब्ध करने में इच्छापुर  रायफल फैक्ट्री सक्षम रहेगी।