बीरभूम जिला के रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर यूनिट में फायर आर्म्स के बल पर घुसने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रामपुरहाट नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 के निवासी उस युवक का नाम हनीफ शेख है। दरअसल हनीफ के पिता गंभीर हालत में सीसीयू में भर्ती है। रात 10 बजे अपने पिता को देखने अस्पताल पहुंचा था। रात होने के वजह से वहां मौजूद डॉक्टर और नर्सों ने उसे मरीज से मिलने से रोक। गुस्सा में आकर हनीफ हथियार दिखाकर उन्हें डराया। फिर पिता के मुलाकात कर लौट गया। दर्ज एफआईआर के आधार पर  रामपुरहाट थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।